नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है। सत्र में करीब 21 बैठकें होंगी। जानकारी के मुताबिक सरकार इस सत्र में आठ नए बिल लाने जा रही है। इस सत्र में बिहार की मतदाता सूची के रिवीजन को लेकर जबरदस्त हंगामा होने की संभावना है। जबकि पहलगाम, सीजफायर जैसे मुद्दों पर भी तीखी बहस देखी जा सकती है। इस मानसून सत्र को लेकर नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। विपक्षी नेताओं ने मानसून सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों की जानकारी दी तो बीजेपी ने विपक्ष पर सवाल खड़े किए।
#MonsoonSession, #ParliamentMonsoonSession2025, #ParliamentSessionNews, #ParliamentSessiondates, #SansadMonsoonSatra2025, #ParliamentofIndia, #Modigovenrment